दोस्तों इस पोस्ट में हम द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 के 8 वे मुकाबले के बारे में बात करेंगे जो 30 जुलाई को 11:05 बजे साउथर्न ब्रेव (SOB) और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) के बीच में खेला जायेगा ।
दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Northern Superchargers Vs Southern Brave Best Dream 11 Team In Hindi और इस मैच में पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है ? और कौन से प्लेयर्स अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते है ? आदि सभी चीजों को देखेंगे ।
पिच रिपोर्ट
ये मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड लीड्स, इंग्लैंड मे खेला जाएगा अगर इस मैच में क्लॉडी कंडीशन रहती है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी लेकिन अगर धूप निकली रहेगी तो वे बैटिंग फर्स्ट भी कर सकती है ।
रिसेंट मैचस की बात की जाए तो इसके पहले इस पिच पर TRT और NOS के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें TRT की टीम ने 185 रन 5 विकेट खोकर बनाए थे और NOS की टीम इस रन चेस में सिर्फ 138 रन ही 8 विकेट खोकर बना पाई थी ।
इससे पिछले मुकाबले की बात की जाए तो वो DUR और YOR के बीच हुआ था जिसमें DUR की टीम ने 107 रन 10 विकेट खोकर बनाए थे और YOR की टीम ने तीन विकेट ये रन चेस कर लिया था इस मैच में पेसर्स ने 4 और स्पिनर्स ने 9 विकेट लिए थे ।
यहाँ का एवरेज स्कोर 180 रन और हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 260 रन, 4 विकेट खोकर और लोएस्ट स्कोर 82 रन, 7 विकेट खोकर बने हैं ।
बात करते है टोटल मैचेस कि तो यहाँ पर 68 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 42 मुकाबले और सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने 25 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला यहां टाई हो गया था ।
स्कोरिंग पैटर्न की बात कि जाए तो 150 के नीचे 13 बार और 150 से 169 के बीच 9 बार और 170 से 189 के बीच में 21 बार और 190 के ऊपर 25 बार रन बने है ।
अगर अब बात करे पेसर्स और स्पिनर्स की तो पेसर्स ने यहाँ पर 35 विकेट और स्पिनर्स ने यहाँ पर 28 विकेट लिए हैं ।
हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनो टीमो के बीच में टोटल 3 मुकाबले खेले गये है । जिसमें साउथर्न ब्रेव (SOB) की टीम ने 1 मुकाबला और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की टीम ने 2 मुकाबला जीते है ।
रिसेंट परफॉर्मेंस की बात की जाए तो साउथर्न ब्रेव (SOB) अपना लास्ट मुकाबला जीत कर रही है और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) अपना लास्ट मुकाबला हार कर रही है ।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू शॉर्ट , ग्राहम क्लार्क , ओग रॉबिन्सन , एडम होसे , निकोलस पूरण , माइकल अलेक्जेंडर जोन्स , जॉर्डन क्लार्क , आदिल राशिद , बेन द्वारशुइस , मैथ्यू पोट्स , कैलम पार्किंसन ।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर कैलम पार्किंसन , जॉर्डन क्लार्क और बेन द्वारशुइस करायेंगे ।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे मैथ्यू पोट्स , जॉर्डन क्लार्क और बेन द्वारशुइस गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।
साउथर्न ब्रेव (SOB) की संभावित प्लेइंग 11
डैनियल ह्यूजेस , जेम्स विंस , लेउस डु प्लूय , एलेक्स डेविस , लॉरी इवांस , जेम्स कोल्स , क्रेग ओवरटन , क्रिस जॉर्डन , रेहान अहमद अल , जोफ्रा आर्चर , टाइमल मिल्स।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर जोफ्रा आर्चर , क्रेग ओवरटन और जेम्स कोल्स करायेंगे।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे भी जोफ्रा आर्चर , टाइमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।
ट्रम्प पिक्स
जॉर्डन क्लार्क , एलेक्स डेविस , लेउस डु प्लूय , जेम्स कोल्स ।
Small League C & VC
क्रिस जॉर्डन , मैथ्यू शॉर्ट , जेम्स विंस ।
Grand League C & VC
क्रेग ओवरटन , निकोलस पूरण , जॉर्डन क्लार्क ।
Northern Superchargers Vs Southern Brave Best Dream 11 Team In Hindi
Team 1
चलिए चलते हैं टीम नंबर एक की तरफ । विकेट कीपर में हमने निकोलस पूरण और एलेक्स डेविस को रखा है ये हमारी टीम के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं ।
बैटिंग सेक्सन में हमने जेम्स विंस और डैनियल ह्यूजेस को लिया है ।
ऑल राउंडर में हमने क्रिस जॉर्डन , मैथ्यू शॉर्ट , जॉर्डन क्लार्क और क्रेग ओवरटन को रखा हैं ।
बॉलिंग सेक्सन में हमने जोफ्रा आर्चर , बेन द्वारशुइस और मैथ्यू पोट्स को लिया है ।
इस टीम का कैप्टन हमने मैथ्यू शॉर्ट को और वाइस कैप्टन जेम्स विंस को बनाया है ।
Team 2
चलिए अब टीम नंबर 2 को देखते हैं । विकेटकीपर में हमने निकोलस पूरण को रखा है ।
बैटिंग सेक्सन मे हमने जेम्स विंस और डैनियल ह्यूजेस को रखा है ।
ऑल राउंडर में हमने क्रिस जॉर्डन , मैथ्यू शॉर्ट और क्रेग ओवरटन को लिया है ।
बॉलर्स में हमने जोफ्रा आर्चर , बेन द्वारशुइस , आदिल राशिद , टाइमल मिल्स और मैथ्यू पोट्स को रखा हैं ।
इस टीम का कैप्टन हमने मैथ्यू शॉर्ट को और वाइस कैप्टन क्रिस जॉर्डन को बनाया है ।
Team 3
अब बढ़ाते हैं टीम नंबर तीन की तरफ । विकेटकीपर में हमने निकोलस पूरण को लिया है ।
बैटर्स में हमने जेम्स विंस , लेउस डु प्लूय और ग्राहम क्लार्क को रखा है।
ऑलराउंडर में हमने क्रिस जॉर्डन , मैथ्यू शॉर्ट और क्रेग ओवरटन को लिया है।
बॉलर्स में हमने बेन द्वारशुइस , आदिल राशिद , टाइमल मिल्स और मैथ्यू पोट्स को रखा हैं।
इस टीम का कैप्टन हमने मैथ्यू शॉर्ट को और वाइस कैप्टन क्रेग ओवरटन को बनाया है ।
नोट –
यदि आप भी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म Dream 11 का उसे कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है और यदि आप हमारे लिंक से ड्रीम 11 पर टीम बनाते है तो आपको फर्स्ट कॉन्टेस्ट पर 90 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा अतः ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए Dream 11 पर क्लिक करे और हमारा इनवाइट कोड MNFJZM1QR साइन अप के समय डालना मत भूले ।
यह भी पढ़े –