दोस्तों इस पोस्ट में हम द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 के 28 वे मुकाबले के बारे में बात करेंगे जो 13 अगस्त को 11:00 बजे नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) और लंदन स्पिरिट (LNS) के बीच में खेला जायेगा ।
दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Northern Superchargers (NOS) Vs London Spirit (LNS) Best Dream 11 Team In Hindi और इस मैच में पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है ? और कौन से प्लेयर्स अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते है ? आदि सभी चीजों को देखेंगे ।
पिच रिपोर्ट
ये हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड लीड्स, इंग्लैंड मे खेला जाएगा ।
इस मैच में क्लॉडी कंडीशन रहेगी अगर पिच फ्रेश रहती है तो टीमे पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगी इस मैच में बारिश होने के चांसेस 5% है ।
रिसेंट मैचस की बात की जाए तो इसके पहले इस पिच पर MO और NSC के बीच मुकाबला हुआ था जिसमे NSC की टीम ने 167 रन 5 विकेट खोकर बनाए थे और MO की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना पाती है इस मैच में पेसर्स ने 5 और स्पिनर्स ने 4 विकेट लिए थे ।
इससे पिछले मुकाबले की बात की जाए तो वो ओवल नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) और सदर्न ब्रेव (SB) के बीच हुआ था जिसमें सदर्न ब्रेव (SB) की टीम ने 146 रन 8 विकेट खोकर बनाए थे और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की टीम ने ये रन चेस कर लिया था इस मैच में पेसर्स ने 4 और स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए थे ।
यहाँ का एवरेज स्कोर 160 से 170 रन और हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो वो 208 रन, 5 विकेट खोकर और लोएस्ट स्कोर 119 रन, 9 विकेट खोकर बने हैं ।
बात करते है टोटल मैचेस कि तो यहाँ पर 14 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मुकाबले और सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने भी 6 मुकाबले जीते हैं ।
स्कोरिंग पैटर्न की बात कि जाए तो 150 के नीचे 5 बार और 150 से 169 के बीच मे 3 बार और 170 से 190 के बीच में 4 बार और 190 से ऊपर दो बार रन बने है ।
अगर अब बात करे पेसर्स और स्पिनर्स की तो पेसर्स ने यहाँ पर 20 विकेट और स्पिनर्स ने यहाँ पर 16 विकेट लिए हैं ।
हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनो टीमो के बीच में टोटल 3 मुकाबले खेले गये है । जिसमें नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की टीम ने 1 मुकाबला और लंदन स्पिरिट (LNS) की टीम ने 2 मुकाबले जीते है ।
रिसेंट परफॉर्मेंस की बात की जाए तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की टीम 5 मे से 4 मुकाबले जीत कर और लंदन स्पिरिट (LNS) की टीम 5 मे से 1 मुकाबला जीत कर आ रही है ।
लंदन स्पिरिट (LNS) की संभावित प्लेइंग 11
माइकल पेपर , कीटन जेनिंग्स , ओली पोप , डैन लॉरेंस , सिमरन हेटमायर , आंद्रे रसेल , एम क्रिचले , लियाम डॉसन , नाथन एलिस , ऑली स्टोन , डेनियल वॉर्रॉल ।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर ऑली स्टोन और डेनियल वॉर्रॉल करायेंगे ।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे भी नाथन एलिस और ऑली स्टोन गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NOS) की संभावित प्लेइंग 11
मैट शॉर्ट , ओग रॉबिन्सन , एडम होसे , निकोलस पूरण , हैरी ब्रूक , मिशेल संतनेर , जॉर्डन क्लार्क , आदिल राशिद , पैट ब्राउन , मैथ्यू पोट्स , टॉम लावेस ।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर टॉम लावेस , पैट ब्राउन और मिशेल संतनेर करायेंगे ।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे पैट ब्राउन और मैथ्यू पोट्स गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।
ट्रम्प पिक्स
टॉम लावेस , पैट ब्राउन , माइकल पेपर , एडम होसे , एम क्रिचले ।
Small League C & VC
मैट शॉर्ट , निकोलस पूरण , आंद्रे रसेल , लियाम डॉसन ।
Grand League C & VC
हैरी ब्रूक , मिशेल संतनेर , कीटन जेनिंग्स , डैन लॉरेंस ।
Northern Superchargers (NOS) Vs London Spirit (LNS) Best Dream 11 Team In Hindi
Team 1
चलिए चलते हैं टीम नंबर एक की तरफ । विकेट कीपर में हमने निकोलस पूरण को रखा है ये हमारी टीम के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं ।
बैटिंग सेक्सन में हमने डैन लॉरेंस , हैरी ब्रूक और कीटन जेनिंग्स को लिया है ।
ऑल राउंडर में हमने मैट शॉर्ट , आंद्रे रसेल , मिशेल संतनेर और लियाम डॉसन को रखा हैं ।
बॉलिंग सेक्सन में हमने मैथ्यू पोट्स , नाथन एलिस और ऑली स्टोन को लिया है ।
इस टीम का कैप्टन हमने निकोलस पूरण को और वाइस कैप्टन आंद्रे रसेल को बनाया है ।
Team 2
चलिए अब टीम नंबर 2 को देखते हैं विकेटकीपर में हमने निकोलस पूरण को रखा है ।
बैटिंग सेक्सन मे हमने डैन लॉरेंस , हैरी ब्रूक , सिमरन हेटमायर और कीटन जेनिंग्स को रखा है ।
ऑल राउंडर में हमने मैट शॉर्ट , आंद्रे रसेल , मिशेल संतनेर और लियाम डॉसन को लिया है ।
बॉलर्स में हमने ऑली स्टोन और आदिल राशिद को रखा हैं ।
इस टीम का कैप्टन हमने निकोलस पूरण को और वाइस कैप्टन मिशेल संतनेर को बनाया है ।
Team 3
अब बढ़ाते हैं टीम नंबर तीन की तरफ । विकेटकीपर में हमने निकोलस पूरण को लिया है ।
बैटर्स में हमने डैन लॉरेंस और हैरी ब्रूक को रखा है।
ऑलराउंडर में हमने मैट शॉर्ट , आंद्रे रसेल , मिशेल संतनेर , माइकल पेपर और लियाम डॉसन को लिया है ।
बॉलर्स में हमने ऑली स्टोन , नाथन एलिस और आदिल राशिद को रखा हैं।
इस टीम का कैप्टन हमने मैट शॉर्ट को और वाइस कैप्टन आंद्रे रसेल को बनाया है ।
नोट –
यदि आप भी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म Dream 11 का उसे कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है और यदि आप हमारे लिंक से ड्रीम 11 पर टीम बनाते है तो आपको फर्स्ट कॉन्टेस्ट पर 90 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा अतः ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए Dream 11 पर क्लिक करे और हमारा इनवाइट कोड MNFJZM1QR साइन अप के समय डालना मत भूले ।
यह भी पढ़े –