दोस्तों इस पोस्ट में हम लंका प्रीमियर लीग के 15वे मुकाबले के बारे में बात करेंगे जो 13 जुलाई को 7:30 बजे कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच में खेला जायेगा ।
दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Kandy Falcons Vs Jaffna Kings Best Dream 11 Team In Hindi और इस मैच में पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है ? और कौन से प्लेयर्स अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते है ? आदि सभी चीजों को देखेंगे ।
पिच रिपोर्ट
ये मैच आर प्रेमदास स्टेडियम कोलम्बो, श्री लंका मे खेला जाएगा ।
यहां की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो के लिए बैलेंस नजर आ रही है इस मैच में वेदर फोरकास्ट के अनुसार 30% चांसेस बारिश होने के है । इस पिच पर पेसर्स को ठीक-ठाक मदद मिल जाती है और मैच में आगे चलकर स्पिनर्स गेम में आते हैं जो टीम टॉस जीती है वह इस पिच पर पहले फील्डिंग करना पसंद करती है ।
यहाँ का एवरेज स्कोर 149 रन और हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 207 रन, 6 विकेट खोकर और लोएस्ट स्कोर 69 रन, 10 विकेट खोकर हैं ।
बात करते है टोटल मैचेस कि तो यहाँ पर 45 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 24 मुकाबले और सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने 21 मुकाबले जीते हैं ।
स्कोरिंग पैटर्न की बात कि जाए तो 150 के नीचे 22 बार और 150 से 169 के बीच में 10 बार और 170 से 189 के बीच में 9 बार और 190 के ऊपर भी 4 बार रन बने है ।
अगर अब बात करे पेसर्स और स्पिनर्स की तो पेसर्स ने यहाँ पर 24 विकेट और स्पिनर्स ने यहाँ पर 40 विकेट लिए हैं ।
हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनो टीमो के बीच में टोटल 10 मुकाबले खेले गये है जिसमें कैंडी फाल्कन्स की टीम ने 7 मुकाबले और जाफना किंग्स की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं ।
बात करते है रिसेंट परफॉर्मेंस की तो कैंडी फाल्कन्स की टीम 5 में से 1 मुकाबला जीत कर आ रही है और जाफना किंग्स की टीम 5 में से 4 मुकाबला जीत कर आ रही है ।
कैंडी फाल्कन्स की संभावित प्लेइंग 11
दिनेश चांदीमल , आंद्रे फ्लेचर , मोहम्मद हारिस , कामिंडू मेंडिस , एंजेलो मैथ्यूज , दसुन शनाका , वनिन्दु हसरंगा , रमेश मेंडिस , कविन्दु पथिरत्ने , शफीउल इस्लाम , कसुन राजिथा ।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर शफीउल इस्लाम , कसुन राजिथा , रमेश मेंडिस और दसुन शनाका करायेंगे ।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे रमेश मेंडिस , शफीउल इस्लाम , वनिन्दु हसरंगा और दसुन शनाका गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।
जाफना किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
कुसल मेंडिस , पथुम निसंका , अविष्का फर्नांडो , रिले रीसो , चरित असलंका , अजमतुल्लाह ओमरजाई , फैबियन एलन , प्रमोद मधुशन , विजयकांत व्यासकांत , असिथा फर्नांडो , तबरेज़ शम्सी ।
स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर
स्टार्टिंग बॉलर
स्टार्टिंग ओवर असिथा फर्नांडो , प्रमोद मधुशन और अजमतुल्लाह ओमरजाई करायेंगे ।
डेथ बॉलर
डेथ ओवर मे असिथा फर्नांडो , प्रमोद मधुशन , फैबियन एलन और अजमतुल्लाह ओमरजाई गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।
फैंटेसी टॉप पिक्स
वनिन्दु हसरंगा , दसुन शनाका , दिनेश चांदीमल , आंद्रे फ्लेचर , पथुम निसंका , कुसल मेंडिस , तबरेज़ शम्सी , रिले रीसो ।
ट्रम्प खिलाड़ी
रमेश मेंडिस , अविष्का फर्नांडो , विजयकांत व्यासकांत , मोहम्मद हारिस ।
Kandy Falcons Vs Jaffna Kings Best Dream 11 Team
Team 1
चलिए चलते हैं टीम नंबर एक की तरफ । विकेट कीपर में हमने दिनेश चांदीमल को रखा है ये हमारी टीम के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं ।
बैटिंग सेक्सन में हमने आंद्रे फ्लेचर और पथुम निसंका को लिया है ।
ऑल राउंडर में हमने वनिन्दु हसरंगा , दसुन शनाका , अजमतुल्लाह ओमरजाई और एंजेलो मैथ्यूज को रखा हैं ।
बॉलिंग सेक्सन में हमने असिथा फर्नांडो , प्रमोद मधुशन , तबरेज़ शम्सी और कसुन राजिथा को लिया है ।
इस टीम का कैप्टन हमने वनिन्दु हसरंगा को और वाइस कैप्टन पथुम निसंका को बनाया है।
Team 2
चलिए अब टीम नंबर 2 को देखते हैं । विकेटकीपर में हमने दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस को लिया है ।
बैटिंग सेक्सन मे हमने आंद्रे फ्लेचर , पथुम निसंका , कामिंडू मेंडिस और अविष्का फर्नांडो को रखा है ।
ऑल राउंडर में हमने वनिन्दु हसरंगा , दसुन शनाका , एंजेलो मैथ्यूज और अजमतुल्लाह ओमरजाई को लिया है ।
बॉलर्स में हमने असिथा फर्नांडो को रखा हैं ।
इस टीम का कैप्टन हमने वनिन्दु हसरंगा को और वाइस कैप्टन आंद्रे फ्लेचर को बनाया हैन।
Team 3
अब बढ़ाते हैं टीम नंबर तीन की तरफ । विकेटकीपर में हमने दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस को लिया है ।
बैटर्स में हमने रिले रोसौव , पथुम निसंका , आंद्रे फ्लेचर और अविष्का फर्नांडो को रखा है।
ऑलराउंडर में हमने वनिन्दु हसरंगा , दसुन शनाका और अजमतुल्लाह ओमरजाई को लिया है ।
बॉलर्स में हमने प्रमोद मधुशन और शफीउल इस्लाम को रखा हैं ।
इस टीम का कैप्टन हमने वनिन्दु हसरंगा को और वाइस कैप्टन अजमतुल्लाह ओमरजाई को बनाया है ।
नोट –
यदि आप भी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म Dream 11 का उसे कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है और यदि आप हमारे लिंक से ड्रीम 11 पर टीम बनाते है तो आपको फर्स्ट कॉन्टेस्ट पर 90 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा अतः ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए Dream 11 पर क्लिक करे और हमारा इनवाइट कोड MNFJZM1QR साइन अप के समय डालना मत भूले ।
यह भी पढ़े –
2) India Vs Zimbabwe Best Dream 11 Team In Hindi: ये खिलाड़ी आपको बनाएगा करोड़पति
3) Galle Marvels Vs Jaffna Kings Best Dream 11 Team In Hindi