India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team: ग्रैंड लीग में ये प्लेयर मचाएगा तबाही, इसे बनाए C/VC

दोस्तों इस पोस्ट में हम 4th T20 मुकाबले के बारे में बात करेंगे जो 13 जुलाई को 4:30 बजे, इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच में खेला जायेगा ।

दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team और इस मैच में पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है ? और कौन से प्लेयर्स अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते है ? आदि सभी चीजों को देखेंगे ।

पिच रिपोर्ट

 

 ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब , हरारे , ज़िम्बाब्वे मे खेला जाएगा ।

यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है अगर इंडिया टॉस जीत कर पहले बैटिंग करती है तो हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है ।

रिसेंट T20i मैचस की बात की जाए तो इसके पहले इस पिच पर जिम्बाब्वे और इंडिया के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें इंडिया की टीम ने 182 रन, 4 विकेट खोकर बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम इस रन चेस में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना पाई थी इंडिया ने ये मैच 23 रनो से जीता था इस मैच में पेसर्स ने 5 और स्पिनर्स ने 5 विकेट लिए थे ।

इससे पिछले मुकाबले की बात की जाए तो वो भी जिम्बाब्वे और इंडिया के बीच हुआ था जिसमें इंडिया की टीम ने 234 रन, 2 विकेट खोकर बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम इस रन चेस में 134 रनों पर ऑल आउट हो गई थी इंडिया ने यह मैच 100 रन से जीता था इस मैच में पेसर्स ने 7 और स्पिनर्स ने 4 विकेट लिए थे ।

यहाँ का एवरेज स्कोर 159 रन और हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 234 रन, 2 विकेट खोकर और लोएस्ट स्कोर 99 रन, 9 विकेट खोकर बने हैं ।

बात करते है टोटल मैचेस कि तो यहाँ पर 44 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 मुकाबले और सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं ।

स्कोरिंग पैटर्न की बात कि जाए तो 150 के नीचे 20 बार व 150 से 169 के बीच में 9 बार और 170 से 189 के बीच में 8 बार और 190 के ऊपर 7 बार रन बने है ।

अगर अब बात करे पेसर्स और स्पिनर्स की तो पेसर्स ने यहाँ पर 34 विकेट और स्पिनर्स ने यहाँ पर 26 विकेट लिए हैं ।

हेड टू हेड आंकड़े

 

इन दोनो टीमो के बीच में टोटल 11 मुकाबले  खेले गये है जिसमें इंडिया की टीम ने 8 मुकाबले जीते और जिम्बाब्वे की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं ।

बात करते है रिसेंट परफॉर्मेंस की तो इंडिया की टीम 3 में से 2 मुकाबला जीत कर आ रही है और वही जिम्बाब्वे की टीम 3 में से 1 मुकाबला जीत कर आ रही है ।

इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

 

यशस्वी जायसवाल , शुभमन गिल , अभिषेक शर्मा , रुतुराज गायकवाड़ , संजू सैमसन , रिंकू सिंह , शिवम दुबे , वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई , आवेश खान , खलील अहमद ।

स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर

 

स्टार्टिंग बॉलर

 

स्टार्टिंग ओवर खलील अहमद , अभिषेक शर्मा और रवि बिश्नोई करायेंगे  ।

 

डेथ बॉलर

 

डेथ ओवर मे आवेश खान , रवि बिश्नोई , शिवम दुबे और खलील अहमद गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।

 

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11

 

वेस्ले मधेवेरे , तदिवानाशे मारुमानी , ब्रायन बेनेट , सिकंदर रजा , डियोन माइर्स , जॉनसन कैंपबेल , क्लाइव मडांडे , वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्लेस्सींग मुजरबानी , रिचर्ड नगारवा , तेंदई लैरी चतरा ।

स्टार्टिंग एंड डेथ बॉलर

 

स्टार्टिंग बॉलर

 

स्टार्टिंग ओवर ब्लेस्सींग मुजरबानी , ब्रायन बेनेट , रिचर्ड नगारवा और वेलिंगटन मसाकाद्जा करायेंगे ।

डेथ बॉलर

 

डेथ ओवर मे सिकंदर रजा , तेंदई लैरी चतरा , रिचर्ड नगारवा और ब्लेस्सींग मुजरबानी गेंदबाजी करते दिख सकते हैं ।

 

फैंटेसी टॉप पिक्स

 

सिकंदर रजा , ब्रायन बेनेट , क्लाइव मडांडे , ब्लेस्सींग मुजरबानी , अभिषेक शर्मा , रुतुराज गायकवाड़ , रवि बिश्नोई , आवेश खान ।

ट्रम्प खिलाड़ी

 

वेलिंगटन मसाकाद्जा , डियोन माइर्स , यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर ।

India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team

 

Team 1

 

India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team

चलिए चलते हैं टीम नंबर एक की तरफ । विकेट कीपर में हमने तदिवानाशे मारुमानी को रखा है ये हमारी टीम के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं ।

बैटिंग सेक्सन में हमने शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को लिया है ।

ऑल राउंडर में हमने अभिषेक शर्मा , सिकंदर रजा , वाशिंगटन सुंदर और ब्रायन बेनेट को रखा हैं ।

बॉलिंग सेक्सन में हमने रवि बिश्नोई , ब्लेस्सींग मुजरबानी और आवेश खान को लिया है ।

इस टीम का कैप्टन हमने सिकंदर रजा को और वाइस कैप्टन अभिषेक शर्मा को बनाया है ।

Team 2

 

India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team

चलिए अब टीम नंबर 2 को देखते हैं । विकेटकीपर में हमने क्लाइव मडांडे और संजू सैमसन को लिया है ।

बैटिंग सेक्सन मे हमने शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को रखा है ।

ऑल राउंडर में हमने अभिषेक शर्मा , वाशिंगटन सुंदर , ब्रायन बेनेट और सिकंदर रजा को लिया है ।

बॉलर्स में हमने आवेश खान और रवि बिश्नोई को रखा हैं ।

इस टीम का कैप्टन हमने अभिषेक शर्मा को और वाइस कैप्टन रवि बिश्नोई को बनाया है ।

Team 3

 

India Vs Zimbabwe 4th T20 Match Best Dream 11 Team

अब बढ़ाते हैं टीम नंबर तीन की तरफ । विकेटकीपर में हमने क्लाइव मडांडे को लिया है ।

बैटर्स में हमने शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को रखा है ।

ऑलराउंडर में हमने अभिषेक शर्मा , सिकंदर रजा , वाशिंगटन सुंदर और ब्रायन बेनेट को लिया है ।

बॉलर्स में हमने रवि बिश्नोई , आवेश खान और ब्लेस्सींग मुजरबानी को रखा हैं ।

इस टीम का कैप्टन हमने शुभमन गिल को और वाइस कैप्टन रुतुराज गायकवाड़ को बनाया है ।

नोट –

यदि आप भी टीम बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म Dream 11 का उसे कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है और यदि आप हमारे लिंक से ड्रीम 11 पर टीम बनाते है तो आपको फर्स्ट कॉन्टेस्ट पर 90 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा अतः ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए Dream 11 पर क्लिक करे और हमारा इनवाइट कोड MNFJZM1QR साइन अप के समय डालना मत भूले ।

यह भी पढ़े –

 

 

1) Galle Marvels Vs Dambulla Sixers Best Dream 11 Team In Hindi: इसुरु उड़ाना या टिम सेफर्ट में से किसे बनाएं कैप्टन ?

 

 

2) India Vs Zimbabwe Best Dream 11 Team In Hindi: ये खिलाड़ी आपको बनाएगा करोड़पति

 

 

3) Galle Marvels Vs Jaffna Kings Best Dream 11 Team In Hindi

 

 

4) Nellai Royal Kings Vs Salem Spartans Best Dream 11 Team In Hindi: अरुण कार्तिक और आर कविन होगा ट्रंप खिलाड़ी ?

 

 

Leave a Comment